एसओ का वीडियों सोशल मीडिया में आने के बाद कप्तान ने दो सिपाही और एस ओ को किया निलंबित


वायरल वीडियो कांड: एसओ के बाद दो सिपाही को कप्तान ने किया निलंबित


 


बदायूं 


खितौरा बदायूं जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि उघेती थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने अब दो सिपाही विनोद कुमार व विपिन कुमार को भी निलंबित कर दिया है. थानेदार के साथ सिपाही भी खनन के मामले में शामिल थे. वीडियो वायरल होने से पूर्व में भी उघैती के थानेदार राकेश चौहान अवैध खनन के मामले में लिप्त पाए गए थे. इसकी जांच सीओ बिल्सी ने एसएसपी के निर्देश पर की थी. दूसरे दिन इस मामले में दो सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज एसएसपी ने गिरा दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर