*जन समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री से मिले विधायक विपिन सिंह ….*

*जन समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री से मिले विधायक विपिन सिंह ….*


===================================


जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर


रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने अपने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भरवलिया, पथरा, बड़गो, सेंदुली – बेंदुली, कजाकपुर, रामपुर, मुहूईसुधरपु वार्ड नं 65, महेवा वार्ड नं 30 में जल निकासी के लिए नाला निर्माण के साथ जनपद के सभी बन्धों पर बरसात के पानी के निकासी के लिए पम्पिंग स्टेशन के निर्माण व रामगढ़ताल से तरकुलानी रेगुलेटर तक नाले में जमे सिल्ट के निकासी कराने और शहर के भारी भागों में लकडी के पोल व जर्जर तारों बदलने बदले जाने हेतु आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं को जल्द समाधना हेतु आश्वस्त किया।


यह जानकारी विधायक विपिन सिंह के मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि ने दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर