*जनपद शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान*

 *जनपद शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान*


 


(रिपोर्ट- जितेंद्र कश्यप) साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं दुकान स्वामी ने दमकल कर्मियों के देरी से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया।


 


शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं, दुकान स्वामी ने दमकल कर्मियों के देरी से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया।


 


शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुन्नुगंज मुहल्ला निवासी वीरपाल राठौर की घर से कुछ दूरी पर साड़ी की दुकान है। वीरपाल सुबह करीब साढ़े आठ बजे दुकान में कागजात निकालने गए थे। इसके बाद दुकान को बंद कर चले आए। आधा घंटे बाद पड़ोसी व्यापारियों ने वीरपाल के घर दुकान में आग लगने की सूचना दी। वीरपाल ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा पाए। हालांकि दमकल पहुंचने तक आसपास के लोगों की मदद से काफी हद तक आग बुझा दी गई थी। व्यापारी का कहना है कि दुकान में करीब 65 से 70 लाख का सामान था, जिसमें से ज्यादातर जल गया है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। टीम ने आग पर काबू पाकर ज्यादातर सामान जलने से बचा लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर