*कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत*

*कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत*



================================


जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर


मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान डॉ श्रीपति मिश्रा पहुंचे


 


देवरिया कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी 36 वर्षीय डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत हो गई। उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। डीएम सहित जिले के कई बड़ेे अधिकारियों ने डॉक्‍टर के घर पहुंच कर परिवारीजनों को संत्‍वना दी।


 


रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामचक गांव के रहने वाले डॉ. राजीव रंजन रुद्रपुर सीएचसी में तैनात थे। मार्च में उन्हें कोविड-19 का प्रभारी बना कर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। कोविड-19 के प्रभारी बनने के बाद वह जिला मुख्यालय पर लगातार संक्रमित मरीजों का इलाज अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रहे थे। 19 अगस्त को जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। 


 


तबीयत बिगड़ने पर 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती हो गए। स्थिति बिगड़ने पर दो दिन पहले उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें दिल्ली मेदांता में ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच सोमवार की भोर में मेडिकल कॉलेज में ही उनका निधन हो गया।


 


डॉक्‍टर की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, सीओ अंबिका, तहसीलदार रामाश्रय प्रसाद, इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौर्य ने डॉक्‍टर के घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर