पिपरवार में वज्रपात की चपेट में आने से सीसीएल कर्मचारी की हुई मौत

 



राँची, खलारी


 


सीसीएल पिपरवार परियोजना मे कार्यरत सीसीएल कर्मचारी ललकु गंझू 55 वर्ष की मौत वज्रपात की चपेट में होने से हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और ट्रेड युनियन के प्रतिनिधियो ने मृतक के आश्रित को सीसीएल में नौकरी देने की मांग को लेकर पिपरवार एरिया के काम-काज को बन्द करा दिया, साथ ही शव के साथ प्रदर्शन किया। श्रमिक प्रतिनिधि सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रविन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि देर रात को हई घटना के बावजुद अभी तक स्थानीय प्रबधंन के द्वारा कोई पहल नही की गई है, प्रबंधन के लापरवाही के कारण अभी तक शव बचरा अस्पताल में पड़ा हुआ है। ग्रामीणो के द्वारा पिपरवार की कोयला ढुलाई, कोयला उत्पादन सहित सभी कार्यो को बन्द करा दिया गया है।


सूचना पाकर पिपरवार जीएम अजय सिहं विभागीय अधिकारियों के साथ बचरा अस्पताल पहुंच कर ग्रामीण और श्रमिक प्रतिनिधि के साथ वार्ता किया, प्रबंधन के द्वारा मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र देने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पिपरवार का काम काज प्रांरभ हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्ट्रमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा।


मौके पर जीएम अजय सिंह, एसओपी एसके देवघरिया, एरिया सिक्युरीटी ऑफिसर अरूण कुमार महतो, खान प्रबंधक एस सत्यानारायण, एससी सिन्हा, श्रमिक प्रतिनिधि मुद्रिका प्रसाद, रविद्रनाथ सिंह, भीम प्रसाद मेहता, भीम सिंह यादव, विधापति सिहं, इस्लाम अंसारी, एसके चौधरी सहित कई लोग मौजुद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर