*सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी*

*सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी*



आजाद नगर,रुदौली। (सुरजीत शर्मा) रुदौली विधायक के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने बिगिनिया नहर पुल से पकड़िया गांव पुल की ओर बढ़ने पर नहर पक्की पटरी एक युवक अचेतावस्था में घायल पड़ा था। जिसके करीब पहुंचने पर उन्होंने अपनी स्कार्पियो गाड़ी रोक नीचे उतर कर उसे जाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था । 112 व 108 डायल किया गया परन्तु सम्पर्क स्थापित नही हो सका । आलोक चन्द्र की सुरक्षा में तैनात अभिषेक यादव ने युवक के गमछे से उसके सिर पर बांधा। आलोक चन्द्र ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बिना देर किए तुरंत ही अपनी गाड़ी से सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी में पहुंचते ही चिकित्सकों ने तुरन्त ही उपचार शुरू किया और थोड़ी देर बाद उसे होश आयी ।तब उसने अपना नाम बनवारी लाल रावत और दुल्ला पुर गांव का निवासी बताया।जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए।


  युवक बनवारी लाल रावत अपनी ससुराल बकौली गया था। जिसकी जानकारी उसके साले रंगी लाल ने दी।वह ससुराल से अपने गांव दुल्लापुर लौटकर आ रहा था कि ससुराल में मिले चावल की बोरी अपनी बाइक पर बांध रखी थी।नहर पटरी के किनारे खेत में काम कर रही प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं के अनुसार घटना स्थल के पास वह रुकने का प्रयास किया था परन्तु बोरी अचानक एक तरफ़ को लटक गई जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत नीचे गिर गया था ।पक्की सड़क के किनारे गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से काफी मात्रा में खून बह गया था और ख़ून का बहना जारी रहा । उसकी गम्भीर स्थित को देखते हुए तुरंत ही बिना देर किए सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने अपनी गाड़ी से उसे सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी रुदौली में प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर