उरई /जालौन-उरई दिनांक 31 अगस्त 2020 जिला पूर्ति अधिकारी जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-3568/आ0पू0रा0-सा0का0-1(6)/2020 दिनांक 24 अगस्त 2020 के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना में दिव्यांगजन लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

 उरई /जालौन 


 


उरई दिनांक 31 अगस्त 2020


जिला पूर्ति अधिकारी जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-3568/आ0पू0रा0-सा0का0-1(6)/2020 दिनांक 24 अगस्त 2020 के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना में दिव्यांगजन लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये है।


       ( रिपोर्ट - विजय करन ) अतः जनपद के सभी दिव्यांग/निःशक्तजन परिवार जो अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अन्तर्गत आच्छादित नही है तथा एक्सक्लूजन मानक से आच्छादित न हो, अपने आवेदन पत्र आनलाईन कराते हुए सम्बन्धित तहसील के पुर्ति निरीक्षक कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित एक सप्ताह के अन्दर जमा कर दे ताकि अवशेष दिव्यांग/निःशक्त परिवारों को उक्त योजना से आच्छादित कराकर नवीन राशनकार्ड जारी करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा सके। दिव्यांगजनों से सम्बन्धित विभिन्न संस्थाओं यथा दृष्टिवांधित समूहों/संघों तथा अन्य कार्यरत गैर सरकारी संघठनों से भी अनुरोध है कि उनके संज्ञान में यदि ऐसे दिव्यांग/निःशक्तजन हो, जो अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशनकार्ड बनाये जाने के पात्र हो और जिनके परिवार के राशनकार्ड न बने हो, के आवेदन पत्र भी समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुये सम्बन्धित तहसील आपूर्ती कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय स्थित विकास भवन उरई से भी जा सकती है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर