*विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगाई*

*विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगाई*


 


 


 


बीसलपुर (पीलीभीत- रोहित गौतम)कर्रखेड़ा गांव में रविवार दोपहर दो बजे एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगा दी। आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पानी में बहते हुए सबसे छोटे बेटे को किसी तरह बाहर निकालकर बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से महिला और उसके दो बच्चों की तलाश की, मगर पता नहीं चल सका।


कर्रखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी रविवार दोपहर अपनी सात साल की बेटी चचंल, चार साल के बेटे प्रशांत और दो साल के बेटे प्रेम के साथ घर से शौच करने की बात कहकर निकली। फिर गांव के बाहर देवहा नदी के किनारे पहुंचकर तीनों बच्चों को नदी में धक्का दे दिया। फिर खुद नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने किसी तरह महिला के छोटे बेटे प्रेम को तो बचा लिया, मगर पानी का बहाव तेज होने की वजह से विवाहिता और उसके दो बच्चों को नहीं खोज पाए। कुछ ही देर बाद परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पति की सूचना पर सीओ लल्लन सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार और कोतवाल सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी तलाश महिला और बच्चों की तलाश में गोताखोरों की मदद ली, मगर रविवार रात तक कुछ पता नहीं लगा। मौके पर आए मायके वालों ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए इसी वजह से यह घटना होना बताया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर