अब अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों की खैर नहीं

 


*थाना फरधान जनपद खीरी*


 


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 29-09-2020 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1- पिन्कू पुत्र किशन पाल नि0ग्राम सासिया कालोनी देवकली थाना फरधान जिला खीरी, 2- शंकर पुत्र विजेन्द्र नि० ग्राम सासिया कालोनी साहबगंज थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को उल्ल नदी के किनारे बह्दग्राम सासिया कालोनी देवकली से शराब बनाने के उपकरण मय भट्टी व 1.500 ग्राम यूरिया तथा 25 लीटर कच्ची मिलावटी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 1200 लीटर लहन नष्ट किया गया।



 


 


जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/2020 धारा 272 भादवि 60(2) Ex Act पंजीकृत किया गया। साथ ही मौके से 03 अदद मोटर साइकिल अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर