डाक्टर अजीमुश्शान सहित दो पुलिस हिरासत में
शाहाबाद। किसान बिल के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर आज लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने से पहले ही पुलिस ने यहां कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर अजीमुश्शान सोमवंशी तथा विधानसभा उपाध्यक्ष गुलजार सिद्दीकी इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं। किसान बिल के विरोध में आज कांग्रेस ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मोहल्ला नकोजयी निवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा अजीमुश्शान सोमवंशी और शाहाबाद विधानसभा के अध्यक्ष गुलजार सिद्दीकी लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे थे । उसी वक्त पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। और कोतवाली ले आई । इस वक्त दोनों नेता कोतवाली में बैठे हैं । कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान का कहना है। शाहाबाद में बड़ी संख्या में लोग इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने उनको हिरासत में लिया। किसानों की आवाज दबाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। लेकिन कांग्रेस किसानों की आवाज हमेशा उठाती थी और उठाती रहेगी।