सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

*ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती 28/09/2020 को उनके क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुए " मजदूर अधिकार दिवस " मनाकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की गई*

 


 


 


 


*ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती 28/09/2020 को उनके क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुए " मजदूर अधिकार दिवस " मनाकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की गई*


 



 


 


आज दिनाँक 28/09/2020 को अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती के अवसर पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके क्रांतिकारी जीवन पर परिचर्चा करते हुए आज के दिन को "मजदूर अधिकार दिवस" के रूप में मनाया गया।जयंती-समारोह सह मजदूर अधिकार दिवस पर कई वक्ताओं के द्वारा आज के परिस्थिति पर मजदूरों के हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाने की बात कही गयी।समारोह की अध्यक्षता श्री ए० एन०पटेल , अध्यक्ष,ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा की गई।मुख्य बक्ता के रूप में बोलते हुए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के समस्तीपुर मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र 14 वर्ष की आयु में क्रांतिकारी जीवन को अपनाने वाले अमर शहीद भगत सिंह अपना पूरा जीवन मजदूरों के हक़ और अधिकार के लड़ाई में बिता दिए।जरूरत आज फिर से उनके विचारधारा पर चलने की है।केंद्र सरकार की नई श्रम नीति और नई कृषि नीति के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छोटे कृषक अथवा मजदूर वर्ग को इससे निराशा हीं मिलेगी।


केंद्र-सरकार के द्वारा रेलवे के सात उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने कई विभागों का निजीकरण / निगमीकरण करने एवम 109 रेलवे रूट पर 151 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट ऑपरेटर एजेंसी से कार्य कराने से संबंधित टेंडर , रेलवे में खाली पड़े 50% पदों को समाप्त करने , कैडर-मर्जिंग मल्टीस्कीलिंग जैसी योजनाओं से रेल-कर्मी एवम देश की जनता भी सकते में हैं।केंद्र-सरकार के इन्ही नीतियों का विरोध करने के लिए अब सभी ट्रेड-यूनियन एक साथ विरोध में उतरे हैं।आंदोलन के नेतृत्वकर्ता श्री ए एन पटेल , अध्यक्ष , ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन , हाजीपुर जोन के द्वारा बताया गया कि रेलवे में कई वर्षों से पार्ट-पार्ट में निजीकरण किया जा रहा है।रेलवे के कई विभाग समाप्त किये जा चुके है।"ए-1" क्लास एवम "ए "क्लास के कई स्टेशनों को बेचा गया है।निगमीकरण , 100% एफ०डी०आई०, पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप , ठेका-प्रथा आउटसोर्सिंग के कारण स्थाई कर्मियों के नौकरी पर खतरा और असमंजसता ब्याप्त है।यहीं नहीं कई राज्य-सरकारों के द्वारा लॉक-डाउन के समय मे हीं श्रम-कानूनों में पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखकर बड़े बदलाव किए गए।श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि रेलवे में एक तरफ अनिवार्य सेवानिवृति के लिए 55 वर्ष उम्र या 30 वर्ष नौकरी कर चुके लोंगों के रिकार्ड को खंगालने का कार्य हो रहा है,तो दूसरी तरफ मल्टीस्कीलिंग के द्वारा एक हीं कर्मचारी से कई कार्य कराने की प्रक्रिया भी चल रही है।उदाहरण के तौर पर आर०पी०एफ०कांस्टेबल को बहु-कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टेशन पर टिकट-चेकिंग हेतु उपयोग किये जाने से बाणिज्य विभाग के टी०सी० का पद खत्म करके उसे दूसरे कार्य मे लगाया जा सकेगा।इसी प्रकार से कई दूसरे विभागों यहाँ तक कि संरक्षा से जुड़े हुए कर्मचारियों से भी एक साथ कई कार्य कराने का प्रयोग चल रहा है।सभा को संबोधित करने वालों में श्री ए० एन०पटेल , श्री भूपेंद्र लाल , श्री डी०एन०त्रिवेदी , श्री विष्णुदेव प्रसाद यादव , श्री भैरव दयाल सिंह , श्री विनोद कुमार , श्री राघव साह , श्री अशोक कुशवाहा , श्री मो०शफी , श्री भाग्यनारायन चौधरी , श्री शंकर राय , श्री प्रदीप कुमार , श्री रमेश ठाकुर आदि प्रमुख थे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...