इनरव्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा डिस्ट्रिक्ट 312 की वर्चुअल मंडलाध्यक्ष विजिट आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को संपन्न हुई इस वर्चुअल मीटिंग में 103 सदस्यों ने सहभागिता की। सभा का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता द्वारा किया गया ।

इनरव्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा डिस्ट्रिक्ट 312 की वर्चुअल मंडलाध्यक्ष विजिट आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को संपन्न हुई इस वर्चुअल मीटिंग में 103 सदस्यों ने सहभागिता की। सभा का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता द्वारा किया गया ।



 



 


 


अध्यक्षता सपना कक्कड़ द्वारा की गई ,आस्थाओं का पाठ सचिव श्रीमती विभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ रागिनी भल्ला द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया, तत्पश्चात सचिवीय आख्या प्रस्तुत की गई। आख्या का पाठ करते हुए सचिव द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई से अब तक संस्था द्वारा लगभग 70 प्रोजेक्ट किए गए हैं। इसमें विशेष रुप से इनरव्हील फॉरेस्ट, इनरव्हील नर्सरी, सैनिटाइजर मशीन लगवाना, सैनिटाइजर किट वितरण, बाढ़ पीड़ितों को सामान् एवं भोजन वितरण ,अनाथ बच्चों को किताब एवं क्राफ्ट का सामान वितरण, वृद्धाश्रम मे इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां एवं सामान का वितरण, एडॉप्शन सेंटर में बच्चों को जरूरी सामग्री का वितरण । स्ट्रीट डॉग को भोजन, आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए गए।


 आज मंडलाध्यक्ष विजिट के अवसर पर एडॉप्शन सेंटर में सोलर लाइट स्थापना, दो बच्चों की स्कूल फीस एवं एक सिलाई मशीन जरूरतमंद लोगों के मध्य वितरित की गई। तथा करोना जागरूकता से संबंधित एक प्रपत्र का विमोचन मंडलाध्यक्ष श्रीमती नुसरत राशिद द्वारा किया गया। साथ ही एडिटर प्रियंका गुप्ता द्वारा ई मैगजीन का भी विमोचन मंडलाध्यक्ष से कराया गया। मंडलाध्यक्ष द्वारा बाल घर में बच्चों की पढ़ाई के लिए एक स्मार्ट टीवी स्थापित कराया गया एवं बच्चों को किताबें कापियां स्टेशनरी के पैकेट उपलब्ध कराए गए।


इस अवसर पर गरिमा ,जुबली जैन एवं बच्चों द्वारा, कोरोना एवं पर्यावरण से संबंधित, लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अपने उद्बोधन में मंडलाध्यक्ष द्वारा इनरव्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा के कार्यकलाप की अत्यंत प्रशंसा की गई एवं अध्यक्षा सपना कक्कड़ की लगभग प्रतिदिन एक प्रोजेक्ट करने की भूरी भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम का धन्यवाद गौरी तोलानी द्वारा ज्ञापित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर