*जनपद शाहजहांपुर शुभारंभ कर अफसरों से बोले प्रभारी मंत्री, न बरतें लापरवाही*
*जनपद शाहजहांपुर शुभारंभ कर अफसरों से बोले प्रभारी मंत्री, न बरतें लापरवाही*
शाहजहांपुर, एक अक्टूबर से जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु होना है। जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को ही कलक्ट्रेट सभागार से किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जिन सरकारी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए। इसके बाद विकास भवन सभागार में मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमे सभी विधायकों के अलावा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद भी शामिल हुए।