निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों निकाला जुलूस  

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों निकाला जुलूस


 


निजीकरण के खिलाफ विद्युत वितरण खण्ड चन्दौसी के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया। निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग की। सोमवार की शाम जनपद के बिजली अधिकारी व कर्मचारी विद्युत वितरण खण्ड चन्दौसी में इकट्ठा हुए और हाथों में जलती मशाल और कैंडिल लेकर बदायूं चुंगी तक जुलूस निकाला। सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।


 


 


एसडीओ नगर पुनीत दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किए जाने की योजना बना रही है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निजीकरण होने से सर्कुलर के तमाम कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। जिससे निजीकरण के विरोध में विभागीय हाईकमान के निर्देश पर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। जरुरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा। फिलहाल प्रत्येक दिन डिवीजन में एक घंटे धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। मशाल जुलूस में अधीक्षण अभियंता आईपी सिंह, अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष किशन सिंह बालियान, दीपक कुमार, सत्यपाल सिंह समेत जिले भर के अवर अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


 


ब्यूरो रिपोर्ट संभल


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर