ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
निजीकरण के विरोध में पारीछा परियोजना में मशाल जुलूस निकाला गया
पारीछा परियोजना झांसी में अधिकारियों और कर्मचारियों सहित 7 संघटनों के घटक दल संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर पारीछा की समिति ने मशाल जुलूस निकाल कर विधुत निजीकरण का बिरोध किया।जुलूस स्टेट बैंक चौराहे से लेकर मुख्य गेट द्वार के बाहर समाप्त हुआ इस मौके पर मा सुभाष भारद्वाज जी ,मा प्रह्लाद सिंह भदौरिया,इ महेंद्र त्रिपाठी ने सम्बोधन किया और संचालन इं यशपाल ओर कमलेश ने किया।