*थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच खीरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 चेचिस सहित 02 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद*

 


*थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच खीरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 चेचिस सहित 02 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद*


 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 27.09.2020 को समय प्रातः 03:00 बजे कोतवाली सदर जनपद खीरी पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. जसनप्रीत सिंह पुत्र कुलजीत सिंह नि0 गोविन्द नगर भूलनपुर थाना नीमगांव जिला खीरी, 2.वीरेन्द्र पुत्र जुगराज सिंह नि0 सुजौला मजरा खरगपुर, थाना नीमगाँव जिला खीरी को मथना मजार से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी, जिनके कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान 02 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर के मय 02 कारतूस के साथ व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व मोटरसाइकिल का 01 अदद चेचिस के बरामद किये गये है। 


 


*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-*


1. जसनप्रीत सिंह पुत्र कुलजीत सिंह नि0 गोविन्द नगर भूलनपुर थाना नीमगांव जिला खीरी


2. वीरेन्द्र पुत्र जुगराज सिंह नि0 सुजौला मजरा खरगपुर, थाना नीमगाँव जिला खीरी ।


*बरामदगी का विवरणः-*


1. 02 अदद मोटर साइकिल चोरी की,


2. मोटरसाइकिल का 01 अदद चेचिस,


3. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस, 


4. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद कारतूस


*अपराधिक इतिहास अभि0 जसनप्रीत सिंह उपरोक्तः-*


1. मु0अ0सं0 223/20 धारा 307/504/506 भादवि 


2. मु0अ0सं0 993/20 धारा 379/411 भादवि 


3. मु0अ0सं0 871/20 धारा 379/411भादवि 


4. मु0अ0सं0 1082/20 धारा 411/413/420 भादवि 


5. मु0अ0सं0 1083/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट


*अपराधिक इतिहास अभि0 वीरेन्द्र सिंह उपरोक्तः-*


1. मु0अ0सं0 993/20 धारा 379/411 भादवि 


2. मु0अ0सं0 871/20 धारा 379/411 भादवि 


3. मु0अ0सं0 1082/20 धारा 411/413/420 भादवि 


4. मु0अ0सं0 1084/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*


1. उ0नि0 दीपक राठौर चौकी प्रभारी एलआरपी थाना कोतवाली सदर खीरी ।


2. उ0नि0 रनजीत सिंह यादव चौकी प्रभारीरोडवेज थाना कोतवाली सदर खीरी ।


3. उ0नि0 अनिल सिंह , स्वाट टीम


4. का0 विजय कुमार शर्मा थाना कोतवाली सदर खीरी ।


5. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली सदर खीरी ।


6. का0 कौशलेन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली सदर खीरी ।


7. का0 हेमन्त सिंह थाना कोतवाली सदर खीरी ।


8. का0 रामबहादुर यादव थाना कोतवाली सदर खीरी ।


9. का0 शुभम गंगवार थाना कोतवाली सदर खीरी ।


10. का0 शराफत अली


11. का0 परिक्षीत 


12. का0 सिकंदर


13. का0 तुषार


14. का0 महताब


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर