*उद्योगपति हरिओम तिवारी ने दक्षिण भारत मे भी लगाई छलांग*

*उद्योगपति हरिओम तिवारी ने दक्षिण भारत मे भी लगाई छलांग*



 


*हैदराबाद में फैक्ट्री खोलकर रचा इतिहास*


 


*सुरजीत शर्मा*


*जिला सवांददाता:अयोध्या*


*राष्ट्र नमन समाचार*


           


 अमानीगंज अयोध्या


 


 अयोध्या जिले के खण्डासा पूरे दला निवासी प्रमुख उद्योग पति व समाजसेवी हरिओम तिवारी की ट्रांसफार्मर व विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी ने लखनऊ सहित समूचे उत्तर भारत मे अपने कंपनी द्वारा उत्पादित यंत्रो के नाम का डंका बजाने बजाने के साथ ही अब दक्षिण भारत मे भी अपनी पैठ जमाई है


दक्षिण भारत में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हरिओम ने अपनी नई यूनिट डालकर उत्पादन शुरू कर दिया है।


कंपनी के प्रबंध निदेशक समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व लखनऊ ,नोएडा, लुधियाना, रायपुर,भुवनेश्वर,बैंगलोर, पूना,जयपुर,रांची तथा सिक्किम में मेरी कंपनी ट्रू पावर अर्थिंग लिमिटेड की फैक्टरियों और ब्रांच ऑफिस ने पहले से ही विद्युत उपकरण जैसे अर्थिंग इलेक्ट्रोड,केबल वायर,ट्रांस फार्मर, स्टेबिलाइजर, सोलर स्ट्रक्चर, गीजर,पंखा तथा आकाशीय बिजली निरोधक यंत्र आदि सहित विद्युत यंत्र पहले से ही बन रहे हैं जिनकी पूरे देश में विश्वसनीयता व गुणवत्ता की वजह से डिमांड बनी रहती है ।दक्षिण भारत में कंपनी के उपकरण की भारी मांग होने की वजह से हैदराबाद में फैक्ट्री डालनी पड़ी। 


हरिओम ने बताया कि हैदराबाद में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री बन जाने से दक्षिण भारत वासियों को भी सस्ते में अच्छी गुणवत्ता के यंत्र प्राप्त होंगे।


तिवारी की इस प्रगति पर जनपद वासियों ने हर्ष प्रगट किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर