ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
उन्नाव बिजली का पोल बीच से टूटै लाइन मैन घायल--
आसीवन थाना क्षेत्र के बीजीमऊ गांव निवासी सरोज पुत्र चिरनंजू लाल उम्र 38 वर्ष कुरसठ फीडर लाइन को अनवर खेड़ा गांव के पास ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा था सरोज लाइन ठीक ही कर रहा था कि अचानक सीमेंट से बना विद्युत पोल अचानक बीच से ही टूट गया जिससे लाइन मैन सरोज पोल सहित ऊपर से नीचे आ गिरा और गिरने से सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने आनन-फानन सरोज को सी, एच,सी मियां गंज में भर्ती कराया है।।