ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
उन्नाव---
टीबी रोग से ग्रस्त 11 बच्चों को लिया गोद ,कराएंगे इलाज---
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में क्षय रोगी से ग्रसित 11 बच्चों को गोद लेकर उनके इलाज व पोषण की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया चेयरमैन नईमूददीन अंसारी, डाo मुस्ताक कादिर चिकित्साधिकारी,डाoआफताब अहमद चिकित्साधिकारी आदि ने गोद लिया है सभी ने गोद लिए बच्चों का पूरा ख्याल रखने का वादा किया है उपस्थित लोगों ने इस सराहनीय कार्य हेतु इन लोगो को बधाई दी है।।