*अमानीगंज में एक ही क्रय केंद्र होने से किसान परेशान*

 *अमानीगंज में एक ही क्रय केंद्र होने से किसान परेशान*


 


 *किसानों की मांग के बावजूद भी नही बना क्रय केन्द्र*


 


 *साधन सहकारी समितियां नहीं खरीद रही हैं धान*


 


 


*राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*


 


*अमानीगंज अयोध्या*


 


लाख कोशिशों के बावजूद अमानीगंज विकास खण्ड के किसानों को धान की बिक्री के लिए समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कई बार संज्ञान में लाने के बावजूद भी अमानीगंज विकास खण्ड में एक ही क्रय केंद्र के भरोसे धान की खरीदारी की जा रही हैं। सरकार किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाए जाने का दावा तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। एक ओर किसानों को टोकन की मारामारी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर उपज को क्रय केंद्र तक पहुंचाने के लिए 40 किलो मीटर तक की लंबी दूरी भी तय करनी पड़ रही है।


       50 किलोमीटर लंबे अमानीगंज विकास खण्ड में एकमात्र विपणन शाखा का धान क्रय केंद्र सुल्तानपुर की सीमा से सटे कुमारगंज बाजार में खोला गया है , जहां पर अमानीगंज विकास खण्ड के किसानों का पहुंचना बहुत ही मुश्किल कार्य है जिसके कारण किसानों को अपना धान औने -पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है अमानीगंज विकास खण्ड के किसी भी साधन सहकारी समितियों द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है। जिससे किसानों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है विगत दो वर्षों से किसान कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से और क्रय केंद्र चलाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।


रामनगर के किसान गिरजा प्रसाद शुक्ला का कहना है कि क्रय केन्द्र ब्लाक क्षेत्र के एक कोने में बनाये जाने से धान की बिक्री करना टेढ़ी खीर हो गया है। कोटिया के द्वारिका प्रसाद ने बताया कि साधन सहकारी समितियों के धान क्रय न करने से स्थिति और भयावह हो गई। घटौली निवासी किसान भवानीफेर मिश्र का कहना है कि जिले के बड़े विकास खण्ड में शुमार अमानीगंज विकास खण्ड में एक ही क्रय केन्द्र होने दो वर्षों से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कम से कम चार क्रय केन्द्र खुले तो किसानों का धान सहजता से बिक्री हो सके। 


अमानीगंज विकास खंड के डूड़ी में विगत दो वर्ष पूर्व धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति द्वारा खोला गया था जिसे इस बार बंद कर दिया गया है। डूड़ी के प्रधान जितेंद्र सिंह बबलू ने गत वर्ष विधायक गोरखनाथ बाबा को पत्र देकर क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने एडीएम व जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय केंद्र खोले जाने का निर्देश दिया था लेकिन क्रय केंद्र नही खुल सका और किसानों को मायूस होना पड़ा। अयोध्या जिले में अमानीगंज अकेला ऐसा विकास खण्ड है जहां पर मात्र एक ही क्रय केंद्र बनाया गया है वह भी विकास खण्ड के एक कोने में, ऐसे में 50 किलोमीटर लंबे विकास खण्ड में किसानों का क्रय केंद्र तक पहुंचना दुरूह कार्य हो गया है।


सहायक खाद्य विपणन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण अधिक केंद्र नहीं बनाए गए हैं। गांवों का केंद्रों से संबंद्धीकरण किया जा रहा है समस्या सें जनप्रतिनिधियों ने भी अवगत कराया है।किसानों की समस्या का समाधान हरहाल में कराया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर