बोलैरो अनियंत्रित होकर पेंड उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकरा कर रूकी, टला बड़ा हादसा


बोलैरो अनियंत्रित होकर पेंड उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूकी, टला बड़ा हादसा


 


हरदोई


सुरसा थाना क्षेत्र के लखनऊ- हरदोई मार्ग के पचकोहरा तिराहे पर शनिवार सुबह एक बडा हादसा होते होते बचा ,जहां पर हरदोई- की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बोलैरो बाईक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर एक पेंड को उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूक गई ,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा।


पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मंसूर नगर निवासी वंशीधर पुत्र जगदीश अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बोलैरो पर भेलांवा गांव एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।बोलैरो उनका पुत्र संदीप चला रहा था।पचकोहरा तिराहे पर बोलेरो एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई ।जैसा की प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की बोलैरो तेज रफ्तार होने के कारण एक तरफ छुक गई और काफी दूर तक दो पहियों पर आते हुए एक पेंड को उखाडते हुए वहीं खड़ी एक बाईक और दो साईकिलों को रौंदते हुए के बड़े पेंड से टकरा कर रूक गई।घटना के दौरान मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे जो गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गए , जबकि दुकान मालिक संदीप गुप्ता पुत्र दाता गुप्ता आंशिक रूप से घायल हो गए।और उनकी बाईक और साईकिलें कार के नीचे आकर क्षतिग्र्रस्त हो गई।घटना से मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर