चंदौली| सकलडीहा तहसील के ग्राम महू जी के युवा समाजसेवी व छात्र नेता अनिल कुमार यादव ने अपने क्षेत्रवासियों एवं शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए आधार कार्ड संशोधन के लिए कैंप लगाने हेतु सकलडीहा एसडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर गुहार लगाई की
चंदौली| सकलडीहा तहसील के ग्राम महू जी के युवा समाजसेवी व छात्र नेता अनिल कुमार यादव ने अपने क्षेत्रवासियों एवं शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए आधार कार्ड संशोधन के लिए कैंप लगाने हेतु सकलडीहा एसडीएम प्रदीप कुमार से मिलकर गुहार लगाई की
समाजसेवी ने बताया कि क्षेत्र के युवा एवं ग्रामीणों को नए शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति का फार्म भरने मैं सहित बैंकिंग| वृद्धा तथा विधवा पेंशन बनवाने में आधार कार्ड अशुद्धियों होने के कारण फार्म फिल अप नहीं हो पा रहा है| जिससे ग्रामीणों ने शिकायत किया| की इस मामले को लेकर एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार को ज्ञापन शॉप कर अवगत करा कर इस समस्या के निराकरण का प्रयास किया| इस संबंध में एसडीएम सकलडीहा ने कहा कि तत्काल आधार कार्ड के लिए संबंधित अधिकारियों से निदान कराने का प्रयास किया जाएगा| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट