जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
<<< ग़ज़ल >>>
आपकी बज़्म में लौटने के लिए
हर क़दम क़ीमतों को बढ़ाना पड़ा
ज़िंदगी के सभी सुर समझ आ गए
प्यार के राग को भूल जाना पड़ा
इक सुहागन को जीवन ही सारा अगर
एक विधवा के जैसे बिताना पड़ा
बेसबब गर्व का खामियाज़ा यही
सर झुकाया नहीं सर कटाना पड़ा
शायर - बलजीत सिंह बेनाम