ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
<<< ग़ज़ल >>>
आपकी बज़्म में लौटने के लिए
हर क़दम क़ीमतों को बढ़ाना पड़ा
ज़िंदगी के सभी सुर समझ आ गए
प्यार के राग को भूल जाना पड़ा
इक सुहागन को जीवन ही सारा अगर
एक विधवा के जैसे बिताना पड़ा
बेसबब गर्व का खामियाज़ा यही
सर झुकाया नहीं सर कटाना पड़ा
शायर - बलजीत सिंह बेनाम