हाईकोर्ट के आदेश पर पीड़ित को पीटने वाले दरोगा और सिपाही की तैनाती वाले उसी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ 



 


अयोध्या - अमेठी


 अमेठी जनपद के थाना क्षेत्र शिवरतनगंज के उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह के खिलाफ थाना शिवरतनगंज में ही संगीन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज किया गया है।


आपको बताते चलें की बीते दिनांक 22 अक्टूबर 2020 समय लगभग 10 बजे रात्रि को श्रीकांत त्रिपाठी और उनके भाई विवेक अपने विद्यालय में बिजली का काम करवा कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में राजेंद्र कुमार मिश्र राघवेंद्र कुमार मिश्र व तीन अज्ञात ने रास्ते में रोककर अभद्रता करते हुए गालियां देने लगे पीड़ित द्वारा मना करने पर उन लोगों ने कट्टा से फायर भी झोंका लेकिन, फायर मिस हो गया। जब यह पूरा प्रकरण थाना शिवरतनगंज पहुंचा तो दबंगों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं पीड़ित को ही थाने उठा लाया गया और पीड़ित दोनों भाइयों को एसआई उपेंद्र सिंह के द्वारा जबरदस्त प्रताड़ित किया गया मारा पीटा भी गया।


उनके जख्मों के निशान चेहरे पर साफ दिखाई दे रहे थे उसके बाद उपजिलाधिकारी तिलोई के यहां से पीड़ित ने अपनी जमानत कराई और दुबारा वापस शिवरतन गंज थाने मोबाइल लेने पहुंचे तो एसआई उपेंद्र सिंह ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे ऊपर इतनी धाराएं लगा दूंगा की तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी थाना शिवरतनगंज में पीड़ित को न्याय ना मिलने से परेशान होकर हाईकोर्ट की शरण में चले गए जहां पर हाईकोर्ट के हस्ताक्षेप से एसआई उपेंद्र सिंह के ऊपर स्थानीय थाने में ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और पीड़ित को न्याय दिलाया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर