होनहार बिरवान के होत चीकने पात एलएलएम में प्रवेश पाकर अंजू वैश्य ने बढ़ाया ग्रामीणांचल का मान

.


होनहार बिरवान के होत चीकने पात


एलएलएम में प्रवेश पाकर अंजू वैश्य ने बढ़ाया ग्रामीणांचल का मान


विद्वान अधिवक्ताओं,अन्य गणमान्य ब्यक्तिओं व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई


 


अयोध्या


रुदौली विधानसभा के थाना मवई अंतर्गत महुलरा बाबा बाजार निवासी राकेश कुमार की पुत्री अंजू वैश्य की मेहनत रंग लाई और एक भारत की बेटी को कानून की उच्च शिक्षा का अध्यन करने का अवसर प्राप्त हुआ। बिटिया अंजू एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है पढ़ाई में बेहद मन लगाने व एक मेहनत कश पिता की परिश्रम का फल आखिर ईश्वर ने मां भारती की इस बेटी को दे दिया।, बचपन से अंजू पढ़ाई में मेहनत करती रही बारहवीं के बाद पिता राकेश कुमार ने बेटी को आगे की पढ़ाई कराने को नहीं सोचा था किन्तु अंजू का शिक्षा के प्रति लगाव के कारण राकेश जी ने बेटी को और पढ़ाना ही उचित समझा। आज वही बेटी बी, ए ,एम ए ,एलएलबी के बाद एल, एल, एम, में प्रवेश पा गई।अंजू को उच्च कानून की शिक्षा में प्रवेश मिलने के हाई कोर्ट के 


विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद, जिला एवं सत्र न्यायालय के राजभूषण सिंह,राम अकबाल शर्मा, राकेश कुमार पाल अनिल कुमार तिवारी पीसीसी सदस्य पंडित दयानंद शुक्ला रुदौली तहसील के चौधरी अजीमुद्दीन, बालेंद्र सिंह, रमेश सिंह, तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप बहादुर सिंह,मुजतबा खां, वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रीवास्तव विनोद कुमार श्रीवास्तव,सुनबा गांव की पूर्व उपप्रधान श्रीमती शांति देवी सिंह, अधिवक्ता रमेश सिंह अमर सिंह आदि ने हर्ष ब्यक्त करते अंजू को बधाई दी है। बिटिया अंजू ने शिक्षा का सम्पूर्ण श्रेय अपने चाचा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार वैश्य व पिता राकेश कुमार वैश्य को दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर