*जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल*

*जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल*



 


 


शाहजहांपुर जलभराव व सफाई व्यवस्था को लेकर सर्व समाज हिताय मोर्चा के सदस्य नगर निगम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि शहर के मामूड़ी मुहल्ले में पूर्व सभासद वशीर वाली गली में जलभराव रहता है। यहां साफ-सफाई को लेकर भी निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नबी का कहना है कि दो बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, इरफान खान, गीता देवी, फूल मियां, मोहम्मद लईक, राकेश, शानू आदि मौजूद रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर