मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बारावफात के मौके दुनिया से कोरोना महामारी के खत्म होने मांगी दुआ
.
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बारावफात के मौके दुनिया से कोरोना महामारी के खत्म होने मांगी दुआ
लखनऊ
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बारावफात के मौके पर प्रेसवार्ता की।
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने रहमतुल्लाह आलमीन की वफ़ात के दिन खुदा के रसूल पूरी दुनिया के लिए रहमत हैं
12 वफात किसी एक धर्म के लिए नहीं है खुदा के नबी की जिंदगी पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाल है।
उनकी वफात के दिन हम मुसलमान झंडे उठाते थे मगर कोरोना महामारी के चलते इस बार न उठाने का फैसला किया
हम लोगों ने पूरी दुनिया के लिए कोरोना महामारी खत्म होने की दुआ की
मुसलमानों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अमन और शांति का पैगाम दिया है।