पत्रकार ने युवको से घर के सामने रोज खड़े होने से मना किया तो दबंग ने की पिटाई।

.


पत्रकार ने युवको से घर के सामने रोज खड़े होने से मना किया तो दबंग ने की पिटाई।


 


लखनऊ


थाना पारा की चौकी हंस खेड़ा में पत्रकार सत्य प्रकाश शर्मा जो काशी राम कालोनी में किराये के घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं उनके घर के बाहर मोहल्ले के आवारा व दबंग लड़के मजमा लगाकर खड़े रहते हैं और आपस में गाली गलौज अश्लील बातें किया करते हैं 23 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे सत्य प्रकाश शर्मा। जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा उनके घर के सामने कई लड़के खड़े हो अश्लील बातें कर रहे हैं। सत्य प्रकाश शर्मा ने लड़कों से घर के बाहर इस तरह खड़े होने का कारण पूछा और वहां पर इस तरह से गाली गलौज करने से मना किया इस पर लडको का सरदार गुड्डन अपने अन्य मित्रों के साथ सत्य प्रकाश शर्मा पर हमला बोल दिया लाठी-डंडे व पाइप से मारने पीटने लगे। 


लड़कों के द्वारा बुरी तरह पीटने से सत्य प्रकाश शर्मा को काफी चोटे आई उनका सर फट गया। सर पर गहरा घाव हो गया खून बहने लगा पीठ पर व जांघों पर भी चोट लगी इस मारपीट में गुड्डन पुत्र महेश निवासी बीबी खेड़ा के द्वारा सत्य प्रकाश के सर पर धारदार हथियार से वार किया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे । 24 अक्टूबर को सत्य प्रकाश शर्मा ने इसकी जानकारी थाना पारा व चौकी हंस खेड़ा में घटना की जानकारी दी थाना पारा पुलिस ने हल्की धाराओ में एनसीआर दर्ज करके केवल दौड़ा रहे हैं। दबंगों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। थाने में बिना मेडिकल कराए ही एनसीआर दर्ज कर ली है। परंतु अभी तक ना ही किसी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की ना ही किसी को अभी तक गिरफ्तार किया है। इस बीच दबंगो ने कुछ कथित पत्रकारों को थाने की पुलिस के साथ सत्य प्रकाश शर्मा पर एनसीआर वापस लेने दबाव बना रहे हैं।


थाना व चौकी की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद हैं पत्रकार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर