राशन वितरण में धांधली रोकने को लेकर सख्त हुई योगी सरकार

राशन वितरण में धांधली रोकने को लेकर सख्त हुई योगी सरकार


लखनऊ 


सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राशन वितरण पर रखी जायेगी नजर खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने राशन वितरण की जांच के लिये टीमों का किया गठन


महीने के दूसरे चक्र में निशुल्क खाद्यान्न के साथ चना व चीनी के वितरण की जांच के लिए संयुक्त आयुक्त-उपायुक्त के नेतृत्व में अंतर मण्डलीय जांच टीमों का हुआ गठन 


 इन टीमों द्वारा आवंटित जिलों में 28 से 30 अक्तूबर बीच जांच की जाएगी


 हर संयुक्त आयुक्त / उपायुक्त (खाद्य) अपने मण्डल में तैनात 2 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व 2 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में शामिल करते हुए आवंटित जिलों में जांच करेगा


 सभी अधिकारियों को दूसरे मण्डलों के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है


 टीमों द्वारा निःशुल्क वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही चना तथा चीनी के वितरण की जांच की जाएगी


टीमों को कम से कम 5 दुकानों की जांच करनी होगी


 वहीं वहां के कम से कम 60 फीसदी कार्डधारकों से संपर्क कर वितरण के संबंध में पूछताछ भी की जाएगी


 जांच के दौरान किसी विक्रेता ने वितरण में अनियमितता बरती तो सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से उस पर कठोर विभागीय/वैधानिक कार्रवाई की जाएगी


 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क गेहूं व चावल के साथ हर कार्ड पर एक किलो चना भी दिया जा रहा है। 


 अन्त्योदय कार्ड धारकों को 54 रुपए में तीन किलो चीनी प्रति कार्ड एक साथ दी जा रही है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर