उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार जल संरक्षण व जल निकासी समाधान का कार्य कराया शुरू ॥

 उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार जल संरक्षण व जल निकासी समाधान का कार्य कराया शुरू ॥



 


 


सिद्धार्थनगर : जनपद के डुमरियागंज अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज में जल संरक्षण एवं जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु पिपरहवा ताल के सौंदर्यीकरण का कार्य पोकलैंड के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत स्वयं उपस्थित होकर इस ताल के चारों तरफ बंधा और बंधे के ऊपर सड़क ,वृक्षारोपण ,तार से घेराव गेट, बेंच आदि का निर्माण होगा जो जल संरक्षण के अलावा पर्यटन का भी मुख्य केंद्र बनेगा। इसी ताल पर फर्जी नाम चढ़ाने के कारण 78 लोगों के खिलाफ थाना डुमरियागंज में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे सीधे गिरफ्तारी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के उपरांत भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इस पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमे की कार्रवाई 1 महीने में पूर्ण कराएं।


 


रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर