ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*विद्युत चेकिंग करने गई टीम पर दंबगों का हमला ,लाइनमैन घायल*।
हरदोई-संडीला कस्बा क्षेत्र के ककराली गांव में गुरुवार को विद्युत चोरी चेकिंग कर रही उपकेंद्र की अवर अभियंता टीम पर गांव निवासी एक दंबग व्यक्ति ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया ,घटना में लाईन मैन को चोटे भी आई ।अवर अभियंता राजकुमार गौतम गुरुवार को अपनी टीम के साथ कस्बे में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रहे थे ।इसी छापे मारी के दौरान ही घटना को अजाम दिया