आबादी की जमीन पर कब्जेदारों को लेकर दो पक्ष भिड़े, दर्जन भर लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज एक व्यक्ति की हालत गंभीर


आबादी की जमीन पर कब्जेदारों को लेकर दो पक्ष भिड़े, दर्जन भर लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, 


एक व्यक्ति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रिफर


 


अयोध्या/अमानीगंज 


आबादी की जमीन पर कब्जेदारी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें विवादित जमीन पर धान का पुआल रख रहे एक ब्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने घर के अन्दर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी घर के अन्दर पिटाई किए जाने से एक ब्यक्ति की हालत गंभीर हो गई जिसे सूचना पर पहुंची पीआरबी एवं चौकी इंचार्ज खण्डासा ने छुड़ाते हुए पहले सीएचसी खण्डासा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया! 


खण्डासा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा शांति भंग की आशंका में चार लोगों को गिरफ्तार करके उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के न्यायालय में भेज दिया है! 


खण्डासा थाना क्षेत्र के अटेसर पूरे फुर्सत मिश्र का पुरवा में 15 नवंबर को प्रातः 9:30 पर धान का पुआल रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया एक पक्ष से राजेन्द्र विवादित जमीन पर पुवाल रख रहा था जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने पुआल रखने से मना किया बात ना बनते देख दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और राजेंद्र को घर के अंदर खींचकर उसकी पिटाई शुरू कर दी हल्ला गुहार होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा होने व राजेंद्र के परिजनों के आने के बाद भी उसे छोड़ा नहीं गया पीआरवी 945 और खण्डासा चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी के आने के बाद राजेन्द्र को छुड़ा कर गंभीर हालत में खण्डासा सीएससी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल फैजाबाद के लिए रिफर कर दिया


 बताते चलें कि रामचंद्र राममिश्र कैलाश मिश्र के मध्य आबादी की जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा लंबित है उसी जमीन को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है जमीन पर दोनों पक्ष इसके पहले भी आमने सामने आ चुके हैं


थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त हरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा चार लोगों को हिरासत में लेकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के न्यायालय में शांति भंग की आशंका में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर