ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
उन्नाव जनपद तहसील वह कोतवाली बांगरमऊ के हाफीजा बाद पेट्रोल पम्प के पास हुआ सडक हादसा मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली से हुआ एक्सीडेंट मोटरसाइकिल के ऊपर से ट्राली का पहिया निकल गया।
जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी अभी भी युवक की पहचान नहीं हो पा रही है मौके पर लगी भीड़ लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी।।