अवैध शराब की 9 पेटी बरामद

 चंदौली| जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है|इसी क्रम में सैयद राजा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को उस समय बड़ी सफलता मिली| कि जब 432 बैक पाउच के साथ एक बोलेरो बरामद किया|



 


मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिव बाबू यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे| उसी समय वाराणसी की तरफ से आती हुई एक बोलेरो दिखाई दीया| उस बोलेरो को रुकवाने का इशारा किया गया| और पुलिस को देखते ही बुलेरो के ड्राइवर बुलेरो छोड़कर फरार हो गया| बोलेरो कि जब पुलिस ने तलाशी ली तो 9 पेटी में कुल 432 एक अवैध शराब बरामद हुआ| पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध शराब की बाजार में कीमत लगभग 45000 रुपए बताया जा रहा है| पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है|राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर