बेटे की शादी में शामिल होने होटल गया था स्टेनो का परिवार, ताला तोड़कर एक लाख का माल चोरी 

 बेटे की शादी में शामिल होने होटल गया था स्टेनो का परिवार, ताला तोड़कर एक लाख का माल चोरी 


 


रिपोर्ट रोहित गौतम 


 


 


 


थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरगढ़ निवासी राकेश चंद्र सक्सेना सिविल कोर्ट में स्टेनों के पद पर कार्यरत हैं। उनके छोटे बेटे अंकित की रविवार को शहर के संतोष होटल से शादी थी। रात आठ बजे बरात के साथ परिवार के लोग गए थे। साढ़े आठ बजे किसी काम से बड़ा बेटा अंकुर सक्सेना आया तो घर का ताला बंद था। काम निबटाने के बाद वह दोबारा ताला डालकर विवाहस्थल पर चला गया। सवा नौ बजे पड़ोस में रहने वाले कृष्ण गोपाल वापस आए तो घर का ताला टूटा देखा। इस पर उन्होंने राकेश के परिजनों को चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पाकर परिजन घर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवरात समेत कुल दस लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था। चोरी की सूचना पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो इंस्पेक्टर सुनगढ़ी अतर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर