देर रात तक बिक रही है शराब, ढाबे और हाेटलों तक अवैध सप्लाई होटल व ढाबों पर नाबालिक बच्चे को भी दी जा रही है अवैध शराब

देर रात तक बिक रही है शराब, ढाबे और हाेटलों तक अवैध सप्लाई 


होटल व ढाबों पर नाबालिक बच्चे को भी दी जा रही है अवैध शराब ।


 


बदायूँ 


बदायूँ के आबकारी मुख्यालय पर रात 9 बजे रात भर शराब बेची जा रही है। दुकानदार टाइम के बाद अलग कमरों में शराब बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, बेबाकी से बोल भी रहे हैं कि गोरखधंधे की मोटी कमाई का हिस्सा अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है।


आसानी से ढाबों में मिल रही शराब


कई ढाबों और होटलों में आधी रात को आसानी से शराब मिल रही है। खासकर बदायूं मेरठ हाईवे पर बड़े पैमाने पर सप्लाई हो रही है। बदले में 50 से सौ रुपए तक ज्यादा वसूली की जा रही है। न आबकारी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं, न ही पुलिस नियमों का पालन करवा रही है। कहीं तो शाहबाजपुर चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर लेटनाइट शराब बिक रही है। बिक्री का समय तय होने के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार को राजस्व हानि हो रही है तो शराब माफिया को भी शह मिल रही है।


अवैध शराब के धंधे पर पुलिस भी सुस्त


शराब पिलाने हाेटलों में बनाए स्पेशल कमरे, देर रात परोसी जाती है शराब होटल संचालकों ने शराब पिलाने के लिए स्पेशल कमरे बना रखे हैं। देर रात शराब के शौकीनों को भरोसा दिलाया जाता है कि पुलिस कार्रवाई नहीं होगी। खुद दुकानदारों ने अपनी दुकानों के पास कमरे बना दिए हैं। 9 बजे बाद गैरकानूनी मयखानों में लोगों को बैठा कर मस्ती से शराब परोसी जा रही है। दुकानें, होटल और ढाबे रसूखदारों के होने से अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


आबकारी-पुलिस को सब पता, मिलीभगत के कारण चुप


अधिकारियों व पुलिस को रात 9 बजे बाद शराब बेचे जाने का पता है, लेकिन मिलीभगत के कारण चुप है। ऐसा शहर के कई लोगों का कहना है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जिम्मेदारों को सब पता है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर