*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग घायलइससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।*

*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग घायलइससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।*


 


 


 *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*


 


  कांट थाना क्षेत्र के इकनोरा गांव निवासी अजय वर्मा गांव के ही लोगों के साथ अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मिर्जापुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। जलालाबाद क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया । इससे 16 लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।


 


कांट थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव निवासी वेदपाल के दो बेटे पांच वर्षीय राज व एक वर्षीय प्रिंस का सोमवार को मुंडन था। कार्तिक पूर्णिमा पर वह गांव के ही अजय कुमार वर्मा के ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिर्जापुर के ढाईघाट पर जा रहे थे। ट्राली में घर के दूसरे लोग भी बैठे थे। सुबह करीब छह बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्राली पलटने से उसमें सवार जमुना, जयपाल, वीरावती, लक्ष्मी देवी, सरोजनी, राजेंद्र, सोनू, रमेश, गीता देवी, कन्यावती, पूजा देवी, राजेश्वरी, ममता समेत 16 लोग घायल हाे गए।


 


 


हादसे के बाद वहां से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहले जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि हादसा जिस ट्रक से हुआ था। उसकी जानकारी की जा रही है। घायलों की स्थिति अब सामान्य है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर