लखीमपुर खीरी जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात

लखीमपुर खीरी


 


जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात



 


सीतापुर-लखीमपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने की कवायद शुरू हो गई है। रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करा रहे कार्यदायी संस्था के लोगों ने रेल अधिकारियों के साथ शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया। इस दौरान विद्युत इंजन से अधिकारियों ने सीतापुर लखीमपुर के बीच 45 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय की।


 


जिलेवासियों को जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। सीतापुर लखीमपुर के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य अंतिम दौर में है। शनिवार को मुख्य परियोजना अधिकारी निश्चल श्रीवास्तव ने जेई अशोक कुमार, साइट इंजीनियर अभयकांत झा, वीरेंद्र कुमार, आशीष सिंह, श्रीनिवास जेना आदि के साथ इलेक्ट्रिक इंजन पर सवार होकर सीतापुर से लखीमपुर स्टेशन तक इलेक्ट्रिकरण कार्य का जायजा लिया। आरवीएनएल के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा ने बताया कि विद्युत इंजन सीतापुर जंक्शन से शाम 05:35 पर लखीमपुर के लिए रवाना होकर शाम 06:15 पर लखीमपुर स्टेशन पहुंचा। बता दें कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सीआरएस होने की संभावना है। इसको लेकर कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को हुए ट्रॉयल की सफलता से ही सीआरएस का निरीक्षण निर्धारित होगा। शनिवार को जैसे ही इलेक्ट्रिक इंजन स्टेशन पहुंचा। उसे देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इन यादगार पलों को अपने मोबाइल में कैद कर सेल्फी ली।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर