*नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रमुख चौराहो पर यातायात के नियमों की जानकारी, नियमों का पालन न करने पर होने वाले नुकसान को नाटकों में प्रदर्शित कर जागरुक किया गया ।*

 


*नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रमुख चौराहो पर यातायात के नियमों की जानकारी, नियमों का पालन न करने पर होने वाले नुकसान को नाटकों में प्रदर्शित कर जागरुक किया गया ।*


 


                 श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा नागरिकों की सडक सुरक्षा, सभी वाहन चालकों को समान रूप से यातायात की सुविधा प्रदान करने व यातायात के नियमों की जनजागरुकता हेतु यातायात पुलिस शाहजहाँपुर व जन सहयोग द्वारा विभिन्न प्रकार से जगह-जगह पर फ्लेक्सी, वाहनों पर स्टीकर चस्पा कराकर मूकबधिर व्यक्तियों को प्रथमिकता के आधार पर रास्ता देने के क्रम में आज कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक कर जनता से की यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल के सहयोग से चौराहो पर नुक्कड नाटकों का आयोजन कराया गया ।  


 


                  इसी क्रम में आज दिनाँक 29.11.20 को यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा व्यापार मण्डल के सहयोग से संस्था के कलाकारों द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड, खिरनीबाग चौराहा, घन्टाघर, राजघाट एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर यातायात नियमों की जानकारी व जनजागरुकता हेतु राहगीरों को नाटकों के माध्यम से बिना हेल्मेट, तीन सवारी , शराब पीकर गाडी चलाने, एवं ट्रेफिक के नियमों का पालन न करने पर हो रही दुर्घटनाओं को प्रदर्शित करते हुये होने वाले शारीरिक नुकसान व परिवार में होने वाली परेशानी को नाटकीय रुप से प्रदर्शन करते हुये , वर्तमान में पैली माहमारी कोविड-19 के सम्बन्ध में दो गज की दूरी व मास्क है जरुरी हेतु जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों व कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने की जनता से अपील की गयी। जनता द्वारा यातायात पुलिस शाहजहाँपुर पुलिस की इस प्रकिया को बखूबी सरहाते हुये , नाटकीय कलाकारों के सजीव चित्रण हेतु तालियों से स्वागत भी किया।  


 


              यातायात माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी देकर जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जनता से निरन्तर अपील की जा रही है।


 


इस दौरान प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, चन्द्र प्रकाश शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात व ट्रेफिक पुलिस शाहजहाँपुर एवं सचिन बाथम अध्यक्ष व्यापार मण्डल , अशोक गुप्ता नगर मंत्री, फिरकान अली , रुपेश बोहरा, विपुल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीगण व्यापार मऩ्डल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया , नाटकीय कलाकार संजीव कुमार दल नेता , प्रेम कुमार , शिवम शुक्ला , हरिओम नीरज, सुमित, आयूष, अर्पित, रोशनी, रचित, रजनीश कश्यप, प्रीती आदि कलाकारों द्वारा बेहतर नाटकीय सजीव चित्रण कर जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर