रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी दीपावली के बाद सीतापुर रूट पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, 30 हजार यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

.


दीपावली के बाद फिर सीतापुर रूट पर दौड़ेंगी ट्रेनें, 30 हजार यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत


लखनऊ 


कोरोना के चलते छह माह बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अब सीतापुर रूट पर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। इससे करीब 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी।


डबलडेकर एक्सप्रेस को भी रूट पर चलाने के लिए ट्रायल शुरू किया जायेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली के बाद से ट्रेनें पटरी पर लौट सकती हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छह ट्रेनें लखनऊ से सीतापुर के बीच चल रही थीं। रूट पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही थी। लेकिन कोरोना के चलते ट्रेनें बंद करनी पड़ी।


अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं और ट्रेनों को दोबारा ट्रैक पर लाया जा रहा है।


इससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी और लखीमपुर तक करीब 30 हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी।


दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से सीतापुर के बीच बस से यात्रा करने पर मुसाफिरों को 100 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है।


पैसेंजर गाड़ियों के शुरू होने से सहूलियत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के आला अधिकारियों के अनुसार, दीपावली के बाद ट्रेनों को शुरू किया जा सकता है।


डबल डेकर बढ़ाएगी रूट की शान


लखनऊ-जंक्शन से आनंद विहार के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस जल्द ही सीतापुर रूट पर दौड़ती नजर आएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन को सीतापुर के रास्ते दिल्ली के लिए चलाने की तैयारी कर रहा है। खाका तय कर दिया गया। अब इंतजार है तो ट्रायल शुरू करने का।


विद्युतीकरण पूरा, मेमो का रास्ता साफ


ऐशबाग से सीतापुर के बीच रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल ने विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है। सीसीआरएस द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जा चुका है। इसके बाद रूट पर मेमो चलाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा आगे मैलानी तक इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर