रुहेलखंड में आतिशबाजी के दौरान कई जगह लगी आग

 



 


दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान रुहेलखंड मंडल के चारों जिलों में कई जगह हादसे हो गए। शाहजहांपुर में चाय गोदाम और बदायूं में पटाखा की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गई। वहीं, पटाखा व्यापारी झुलस गया।


 


शाहजहांपुर में चाय के गोदम में लगी आग


चाय के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का सामान जल गया। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की जब नजर पड़ी तब तीन गाड़ियां दमकल की बुलाकर आग बुझाई गई।


 


जलालाबाद कटरा -फर्रुखाबाद राजमार्ग पर रामानन्द गुप्ता की गोदाम है। जिसमे में चाय व सब्जी मसाला का स्टॉक रहता है।देर रात दीपावली पर पूजन करने के बाद रामानन्द स्वजनों के साथ गोदाम की दूसरी मंजिल पर बने मकान में सो गये थे। रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। वहां गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की जब आग की लपटों पर नजर पड़ी तो उन्होंने पहले थाने में बाद में दमकल टीम को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


 


बदायूं में पटाखा की दुकान में लगी आग, दुकानदार झुलसा


 


नगर पंचायत कछला का वार्ड नंबर चार निवासी सुरेश ने चौराहे पर पटाखा की दुकान लगाई थी। दीपावली की रात में दुकान बंद कर सुरेश उसी में सो गया था। रात में किसी पटाखा की चिंगारी से तिरपाल में आग लग गई। बुझाते समय सुरेश मामूली रूप से झुलस गया। हादसे में करीब तीन हजार रुपये का नुकसान हुआ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर