सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार ॥

 सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार ॥



 


 


सिद्धार्थनगरः जनपद में सिविल लाइंस मे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के सामानों सहित नगदी 55 हजार और हथियारों की बरामदगी के बारे मे बताया। आपको बता दें कि डुमरियागंज पुलिस द्वारा की गई सराहनीय कार्य मे मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए सामानों के बटवारे के समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 15 ग्राम सोना 2 किलो चांदी,02अदद तमंचा,01अदद लोहे की राड के साथ 01 यामहा बाइक,04अदद जिंदा कारतूस 02 अदद पेंचकस बरामद किए।गिरफ्तार अभियुक्तों मे रमजान पुत्र जगमोहन थाना मिश्रौलिया, धनीराम वर्मा पुत्र गौरी चौधरी थाना शोहरतगढ़, सतीश चंद्र सोनी पुत्र मिठाई लाल थाना डुमरियागंज के हैं।अभियुक्तों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों मे कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।


 


रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर