उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 13 शहरों में नहीं जलाये जाएंगे पटाखे, एनजीटी ने जारी किए निर्देश


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 13 शहरों में नहीं जलाये जाएंगे पटाखे, एनजीटी ने जारी किए निर्देश


लखनऊ


बढ़ते वायु हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने इस बार दिवाली को लेकर सख्त आदेश दिये है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार पटाखे नहीं जलाये जाएंगे. जिन शहरों के लिए ये आदेश हैं उनमें 


1. मुजफ्फरनगर


2. आगरा 


3. वाराणसी


4. मेरठ


5. हापुड़


6. गाजियाबाद


7. कानपुर नगर


8. लखनऊ


9. मुरादाबाद


10. नोएडा


11. ग्रेटर नोएडा


12. बागपत 


13. बुलंदशहर शामिल हैं।


 


लखनऊ में पटाखे की दुकानें बंद कराने के दिये गये निर्देश-


 


लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है. कि शहर में पटाखे की सभी दुकानें बंद कराई जाएं. जो लोग नहीं मानते हैं, उनके पटाखों को जब्त कर लिया जाए. दरअसल एनजीटी और मुख्य सचिव के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर ने ये निर्देश जारी किए हैं.


 डिजिटल/लेजर की नई तकनीक को दें बढ़ावा देने के निर्देश-


यूपी सरकार द्वारा आतिशबाजी की बिक्री और प्रयोग पर एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश का तत्काल पालन करने और दीपावली को मनाने के लिए डिजिटल/लेजर आदि की नई तकनीक का प्रयोग किए जाने को बढ़ावा देने के निर्देश जारी किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्तों को ये निर्देश जारी किये हैं। गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्धनगर, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र, जिला मजिस्ट्रेट, जनपदीय पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी करते हुये एनजीटी के आदेश का अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर