युवा पीढी को बर्बाद कर रहे है नशे के कारोबारी नगर में बेखौफ चल रहा गांजा का कारोबार, युवा पीढ़ी ले रहा मजा अधिकारियों का नहीं है इस ओर ध्यान

नगर में बेखौफ चल रहा गांजा का कारोबार, युवा पीढ़ी ले रहा मजा।


अधिकारियों का नहीं है इस ओर ध्यान


 


बदायूं


सहसवान  नगर में ईदगाह रोड पर परचून खोके मैं रखकर बिक रहा जमकर गांजा नशाखोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। शराब के नशे से तो हर कोई परिचित है लेकिन इन दिनों नगर के युवा वर्ग में गांजा का नशा का खुमार चढ़ा हुआ है। इस नशे की गिरफ्त में दस साल से लेकर अधिक उम्र के लोग शामिल है। जिनको इस नशे की लत ने इस कदर जकड़ रखा है कि नगर व नगर के आसपास के कई ऐसे ठिकाने बन चुके है जहां पर गांजा के नशे का मजा लेने युवा पीढ़ी से लेकर बच्चे, बूढ़े पहुंचते है। ज्ञात कि गाजा प्रेमियों को नगर में गांजा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाया करता है और यह सिलसिला अभी नही बल्कि सालो से चलता आ रहा है। जबकि इस पर अभी तक रोकथाम नही किया जा सका है लेकिन गांजा के नशे की लत में अब युवा वर्ग ज्यादा डूबते जा रहे है, जो रोजाना इस नशे के आदि बन चुके है और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इनमे से कई अच्छे परिवारों से नाता रखने वाले युवा लोग है जिनको इस नशे की लत बुरी तरह लग चुकी है नगर के कई ऐसे ठिकाने है जहाँ पर सुबह होते ही युवा ग्रुपों में इकठ्ठा होकर गांजा का धुंआ उड़ाते हुए दिखाई देते है ।


 


पूडिय़ों के भाव मे मिलता है गांजा


नगर में कुछ ऐसे ठिकाने है जहां पर गांजा का नशा करने वाले लोगों को बड़ी आसानी से गांजा मिल जाया करता है जबकि इस नशे को पुडिय़ा का नाम दिया गया है। गांजा खरीदने वाले पूडिय़ा के नाम से इसे गांजा बेचने वालों के पास से खरीदा करते है जबकि एक पूडिय़ां का दाम 100 रुपये हुआ करता है। जबकि पूडिय़ा में कुछ ग्राम ही गांजा भरा हुआ करता है जिसके चाहने वालों की संख्या नगर में दिन बा दिन बढ़ते दिखाई दे रही है।


 


आबकारी व पुलिस विभाग खामोश।


गांजा का नशा करने वालों से लेकर बेचने वालों की खबर से दोनों ही विभाग अछूते नही है फिर भी लगातार गांजे की बिक्री होने के बाउजूद अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा कोई भी बड़ी कार्रवाही नही हो पाई है। जबकि कुछ सालों पहले कुछ ही ठिकानों पर गांजे की बिक्री हुआ करती थी लेकिन अब कई ठिकाने बन चुके है। जहां पर से गांजे की बिक्री बेधड़क किया जा रहा है। फिर भी आबकारी और पुलिस प्रशासन खामोश बैठा हुआ है जिसके चलते नगर में गांजा का नशा जोर पकड़े हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर