बदायूँ जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया 15 सूत्रीय माँँग पत्र।

बदायूँ जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया 15 सूत्रीय माँँग पत्र।





बदायूँ उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया मांगपत्र। 


जनपद बदायूँ को भ्रष्ट तत्वो से मुक्ति दिलाने तक चलेगा संघर्ष। सरकारी दफ्तरों में बंद हो बोहनी की कुप्रथा। जनपद बदायूँ में रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, मिलावटखोरी, डग्गामारी को रोके जाने, सरकारी दफ्तरों में बोहनी की कुप्रथा को बंद करने, जनपद के प्रमुख घोटालों में एफ आई आर दर्ज कराने, सामाजिक/ सूचना कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने वाले थाना सहसवान के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक रामानंद गिरि के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग सहित पंद्रह सूत्रीय माँगों को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह किया गया। सर्वप्रथम एम एल गुप्ता द्वारा ध्येय गीत " जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो ......." का सामुहिक गायन कराया तदन्तर जिला समन्वयक एम एच कादरी द्वारा राष्ट्र राग "" रघुपति राघव राजाराम ........."" का कीर्तन कराया। गया । तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित माँँगपत्र जिलाधिकारी बदायूँ को सौंपा गया तथा जनपद बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का संकल्प दोहराया गया। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी, मिलावटखोरी व डग्गामारी जिम्मेदारों के संरक्षण में चरम पर है। थाना, ब्लाक, तहसील, अस्पताल, विकास भवन व कलेक्ट्रेट में बोहनी की कुप्रथा ने जड़े जमा ली है। बिना बोहनी के सरकारी कार्यालयों में कार्य आरम्भ न करने की परंपरा बन गई हैं। नागरिकों को उपयोगी कानूनों से परिचित कराकर बुराइयों से लड़ने की प्रवृत्ति विकसित करके व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। लोकोपयोगी व्यवस्थाओं सहित शिकायत निवारण तंत्र को भ्रष्ट तत्वों ने पूरी तरह विफल कर दिया है। घोटालेबाजों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के संरक्षक एस सी गुप्ता ने कहा कि धर्म स्थलों, शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, चिकित्सालयों के निकट माँँस मछ्ली व मादक पदार्थों का विक्रय पूरी तरह बंद हो। तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किया जावे। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले प्रभारी निरीक्षक सहसवान व उपनिरीक्षक रामानंद गिरि के विरुद्ध कार्यवाही की जावे। संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ राम रतन सिंह पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जांच के उपरांत प्राप्त जाँँच आख्यायो पर कार्यवाही हेतु जिला स्तर पर समिति गठित हो साथ ही ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015 से 2020 तक के आय व्यय व विकास कार्यों का विवरण सार्वजनिक किया जावे।कृषकों की समस्याओं के समाधान एवं उनके कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कृषकों से सम्बंधित विभागों को एकीकृत कर जनपद मुख्यालय पर कृषि भवन स्थापित किये जायें। सत्याग्रह में प्रमुख रूप से एम एल गुप्ता, सतेंद्र सिंह, कैप्टन राम सिंह, सुरेश पाल सिंह, राजेश गुप्ता, समीरूद्दीन एडवोकेट, रामगोपाल, शमसुल हसन, एम एच क़ादरी, अभय माहेश्वरी, अखिलेश सिंह, रामलखन, असद अहमद, अरएन्द्र पाल सिंह, आकाश तोमर, देवेश शंखधार, महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल, नारद सिंह, वीरपाल, अखिलेश सोलंकी, रामकिशोर, शोएब, जयकिशन लाल शर्मा, भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र शाक्य, उदयभान, विनोद सक्सेना, पिंकल कुमार, सौरभ वर्मा, विकास कश्यप, भुवनेश कुमार, सत्यवीर, मोहित, रजनेश, राजवीर, जय सिंह, सोमवीर, अवनीश, दुलार सिंह, अरविंद कुमार, धर्मवीर, हरशरण, मनोज, रामदीन, अवधेश कुमार, सुभाष सिंह, अमीरुद्दीन,राजपाल सिंह, रवि कुमार, किशन वीर सिंह, हरीओम गुप्ता, राजीव कुमार चौहान, अजयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्यवीर, शिवओम शंखधार, शाहनवाज कादरी, मो इब्राहिम, नेत्रपाल, आदि की सहभागिता रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर