राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
बदायूँ खितौरा उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में कोनार्क मंदिर पर पाल समाज द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भोलेनाथ का आर्शीवाद लेकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर तिलक सिंह ,धर्मवीर पाल , मणिकांत पाल, बुद्वपाल ,डाल सिंह, ओमप्रकाश पाली, महेश पाल ,ज्ञान सिंह ,सुरेंद्र पाल सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।