ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं रेफर कर दिया गया।
भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
बदायूँ खितौरा उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में कोनार्क मंदिर पर पाल समाज द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भोलेनाथ का आर्शीवाद लेकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर तिलक सिंह ,धर्मवीर पाल , मणिकांत पाल, बुद्वपाल ,डाल सिंह, ओमप्रकाश पाली, महेश पाल ,ज्ञान सिंह ,सुरेंद्र पाल सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।