राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
*सीतापुर समाचार* *संघ के स्वयंसेवकों ने की गौ सेवा*
सीतापुर के खैराबाद में एक गौ पुत्र अधिक ठण्ड के कारण उसकी हालत अत्यधिक खराब हो गई जिसको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा गतिविधि के लोगों ने ई रिक्शा पर लिटा कर गौ सेवा चिकित्सा केन्द्र पर पहुचाया! जिससे उसकी जान बच सकी
राधे श्याम , गौरव , अभिषेक , आदि गौसेवकों कि मदद से यह कार्य किया गया!