आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली/ नोडल अधिकारी जनपद बदायूं द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल खेड़ा बुजुर्ग विकासखंड जगत एवं मलिकपुर विकासखंड उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया
आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली/ नोडल अधिकारी जनपद बदायूं द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल खेड़ा बुजुर्ग विकासखंड जगत एवं मलिकपुर विकासखंड उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय क्रमशः 48 एवं 91 स्वस्थ गोवंश मौके पर पाए गए ।गोवंश के शीत से बचाव हेतु झूल एवं चारों तरफ से कवर करने के लिए मौके पर पर्दे लगे हुए पाए गए ।आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करें कि जनपद में किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश की मृत्यु ठंड की वजह से ना हो ।दोनों आश्रय स्थलों पर गोवंश के खाने हेतु भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। आयुक्त महोदय द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों पर कार्यरत केयरटेकरो को कंबल भेंट किए गए साथ ही गोवंश के खाने हेतु गुड व हरा चारा बोने के लिए चारा बीज संचालक को प्रदत किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा अभिलेखों का अवलोकन किया गया साथ ही गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर पर मौजूद निरीक्षण पंजिका पर अपनी टिप्पणी अंकित की गई। आयुक्त महोदय द्वारा उझानी में संचालित पंजीकृत कामधेनु गौशाला का निरीक्षण गौशाला संचालक श्री रतन कुमार जिंदल द्वारा कराया गया जहां पर 212 स्वस्थ गोवंश पाए गए । आयुक्त महोदय द्वारा जनपद में गोवंश संरक्षण में पाई गई पूरी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया गया।