राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
आज जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा गजरौला क्षेत्र के चौपला पुलिस चौकी के पास जल रहे अलाव का निरीक्षण किया गया
आज जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा गजरौला क्षेत्र के चौपला पुलिस चौकी के पास जल रहे अलाव का निरीक्षण किया गया
निरीक्षक चौपला पुलिस चौकी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अलाव रात भर चलना चाहिए, अलाव में जड़वाली मोटी लकड़ी का प्रयोग किया जाए यदि कोई व्यक्ति ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई देता है तो उसे वहां से लाकर अलाव तक पहुंचाया जाए और उसे कम्बल भी उपलब्ध कराया जाय कोई ब्यक्ति ठंढ़ से परेशान नहीं होना चाहिये, अन्यथा लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।