निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा व आपत्ति तीन जनवरी तक प्रस्तुत करें : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत)
निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा व आपत्ति तीन जनवरी तक प्रस्तुत करें : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत)
लखीमपुर खीरी 28 दिसंबर 2020। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत जनपद लखीमपुर खीरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली 1994 के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक गणों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर 2020 को कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली की एक प्रति उनके कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) व खंड विकास अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत के निर्धारित मतदान केंद्रों पर निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली का कार्य कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। निर्वाचक नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरण के संबंध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के संबंध में कोई आपत्ति हो तो उसे 28 दिसंबर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक प्रपत्र 2,3,4 में जो भी उपयुक्त हो तो संबंधित कार्यालय में अपना दावा एवं आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।